रांची। बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर खोलने पर सहमति बन गई। इससे संबंधित अधिसूचना आज जारी हो सकती है। बता देें कि ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम से प्रतिदिन 300 श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा यह योजना सिर्फ झारखंड के लोगों के लिए होगी। इसके साथ ही लोगों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद होगी।
बता दें कि इससे पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को आम लोगों के दर्शन के लिए खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से इसका प्रबंध करने को कहा था। जिसके बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने इस पर विचार किया। अदालत ने यह भी कहा था कि कोरोना संकट काल में भीड़ न लगे, इसके लिए सीमित संख्या में दर्शन करने की व्यवस्था की सलाह दी है। इस दौरान अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मंदिर में ई-दर्शन कराना दर्शन कराना नहीं होता है। कोर्ट ने कहा कि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ई-टोकन जारी करना भी एक तरीका हो सकता है।