गोमिया (बेरमो)। कंपनी के प्रचार के लिए केमिकल द्वारा मुफ्त में बर्तन को दोगुना करने एवं गहने चमकाने के नाम पर दो अज्ञात महिला ठग आईईएल थाना क्षेत्र के बीडीओ ऑफिस शिव मंदिर के पास में तकरीबन दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गए। यह घटना एक दो नहीं बल्कि आईईएल, लटकुट्टा गांव के आधा दर्जन से अधिक गृहणियों के साथ रविवार को उस वक्त हुई जब महिलाएं अपने घरों में अकेली थी।
दोनों शातिर ठग महिलाओं ने भुक्तभोगी गृहणियों को बताया कि वे लोग एक कंपनी के लिए केमिकल का प्रचार करने आए हैं। इससे सोने-चांदी के आभूषण व तांबा, पीतल के बर्तन आदि चमकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गृहणियों ने दोनों ठग को अपने घर में रखे लगभग दो लाख के सोने-चांदी के जेवरात चमकाने के लिए दे दिया। इस बीच एक महिला अपने घर से एक और जेवर लेने अंदर गई तो दोनों ठगों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए सारे जेवर लेकर फरार हो गए। अपने लुटे जाने का पता चलते ही महिला ने शोर शराबा मचाया। जिस पर आसपास के लोग चौक-चौराहे तक ठग पता लगाने गए, लेकिन ठगों का कहीं अता-पता नहीं चला। भुक्तभोगी महिलाओं में पूर्णिमा श्रीवास्तव सोने का बाली, बबिता देवी सोने का मांगटीका व चांदी का पायल, बिंदिया देवी सोने का झुमका, मंगलसूत्र व चांदी का पायल सहित मिना देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, तुलिया देवी आदि का बर्तन शामिल है। घटना को लेकर भुक्तभोगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भुक्तभोगी गिरे उन्होंने बताया कि गुप्त शातिर ठग तीन-चार दिन से इलाके में सक्रिय थी और बर्तन बदलकर व बढ़ाकर दे रही थी।