झारखंड/गोड्डा : झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले में आज एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के एक विशेष प्लेटफार्म से वायरल पोस्ट के आधार पर बेहद विवादित और फेक खबर चलाकर सनसनी फैला दी गई है। खबर ऐसी जिसे देखकर आप चौक जायेंगे, खबर ऐसी जिसे देखकर पत्रकारिता करने वाले लोग भी हैरान रह जाएंगे। असल में express news के नाम से चल रहे एक सोशल मीडिया अकाउंट से कल की तारीख में एक खबर चलाई गई थी, जिसमें बीजेपी राजनेता का एक लड़की के साथ अश्लील डांस वाले मामले का जिक्र किया गया था, हैरत की बात यह है कि पूरे मामले को गोड्डा जिले के भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज नेता से जोड़ दिया गया और इसी खबर के बाद तरह-तरह का विवाद शुरू हो गया है। वैसे बताते चलें कि टेक्निकल रिसर्च में express news के द्वारा किया गया दावा पूरी तरह बेबुनियाद है और खबरों को जिस तरह से परोसा गया वह किसी भी हिसाब से माफी के लायक नहीं है; वैसे बताते चलें कि अश्लील डांस वाला वीडियो झारखंड गोड्डा का नहीं बल्कि दूसरे अन्य राज्य का था जिसकी खबर दैनिक अलर्ट नामक साइट पर पड़ी हुई है।